0

Zubeen Garg Death Probe: जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए सिंगापुर जाएगी असम पुलिस की CID टीम, 90 दिनों के भीतर दाखिल होगी चार्जशीट

Share

Last Updated:

Zubeen Garg Death: गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत की जांच के लिए असम पुलिस की सीआईडी की एसआईटी टीम सिंगापुर यात्रा को तैयार है. डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता जांच का नेतृत्व कर रहे हैं.

ख़बरें फटाफट

जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए सिंगापुर जाएगी असम पुलिस की CID टीमजुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी. (फाइल फोटो)

गुवाहाटी. असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम ने गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में सोमवार से सिंगापुर की अपनी यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि सीआईडी ​​का विशेष जांच दल (एसआईटी) निर्धारित समय के भीतर अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए तैयार है.

इस मामले की जांच कर रही दस सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “इस मामले में जांच चल रही है…बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हम चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.”

उन्होंने कहा कि एसआईटी समय पर अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप देगी. गुप्ता ने पहले कहा था कि आरोप-पत्र 90 दिनों के भीतर दाखिल कर दिया जाएगा. एसआईटी की सिंगापुर यात्रा के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा, “हम इस यात्रा के लिए तैयार हैं और हम सिंगापुर प्राधिकारियों के कार्यक्रम के अनुसार जाएंगे तथा अपनी जांच को आगे बढ़ाएंगे.”

गायक-संगीतकार गर्ग (52) की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी. वह चौथे ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ भाग लेने के लिए वहां गए थे. असम पुलिस की सीआईडी ​​का 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) जुबिन गर्ग की मृत्यु मामले की जांच कर रहा है. एसआईटी ने शनिवार को हितेश बरुआ सहित गर्ग से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए सिंगापुर जाएगी असम पुलिस की CID टीम

#Zubeen #Garg #Death #Probe #जबन #गरग #क #मत #क #जच #क #लए #सगपर #जएग #असम #पलस #क #CID #टम #दन #क #भतर #दखल #हग #चरजशट