0

West Bengal Yusuf Pathan Visit Malda Adina Mosque Controversy Arise After Bjp Called It Adinath Temple – Amar Ujala Hindi News Live

Share

तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद हो गया है। दरअसल यूसुफ पठान ने बंगाल के मालदा स्थित अदीना मस्जिद का दौरा किया। पठान ने अदीना मस्जिद में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और अदीना मस्जिद को ऐतिहासिक बताया। इस पर बंगाल भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘सही है- आदिनाथ मंदिर’।

यूसुफ पठान के पोस्ट से हुआ विवाद

यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘पश्चिम बंगाल के मालदा की अदीना मस्जिद, एक ऐतिहासिक मस्जिद है, जिसका निर्माण 14वीं शताब्दी में सुल्तान सिकंदर शाह ने कराया। सुल्तान सिकंदर शाह, इलियास शाही सल्तनत के दूसरे शासक थे। 1373-1375 के बीच बनी ये मस्जिद उस समय भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी मस्जिद थी, जो इस क्षेत्र की स्थापत्य कला की भव्यता को दर्शाती है।’ यूसुफ पठान के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि ‘सही है- आदिनाथ मंदिर’। 

इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि यूसुफ पठान जिस स्मारक की बात कर रहे हैं, वह एक मंदिर के ऊपर बना हुआ है। यूजर्स ने अपने दावे के पक्ष में कई ऐतिहासिक हवाले भी दिए। वहीं कुछ यूजर्स ने आदिनाथ मंदिर के दावों को सिरे से खारिज किया। 

ये भी पढ़ें- BrahMos: रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी आज रवाना करेंगे ब्रह्मोस की पहली खेप, साबित होगा मील का पत्थर

बीते साल भी हुआ था मंदिर-मस्जिद विवाद

बीते साल एक पुजारियों के समूह ने मस्जिद में हिंदू अनुष्ठान किए थे, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। वृंदावन स्थित विश्वविद्या ट्रस्ट के अध्यक्ष और पुजारी हिरण्मय गोस्वामी ने दावा किया कि उन्होंने अदीना मस्जिद में हिंदू देवी-देवताओं को देखा है और उन्होंने दावा किया कि यह मस्जिद एक हिंदू मंदिर के ऊपर बनी हुई है। हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह मुस्लिम स्थापत्य कला का नमूना है। इसका निर्माण सिकंदर शाह ने कराया। 


#West #Bengal #Yusuf #Pathan #Visit #Malda #Adina #Mosque #Controversy #Arise #Bjp #Called #Adinath #Temple #Amar #Ujala #Hindi #News #Live