0

West Bengal Suvendu Adhikari Condemns Attack On Bjp Mp Raju Bista In Darjeeling Accused Tmc – Amar Ujala Hindi News Live

Share

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। भाजपा सांसद राजू बिष्टा पर के काफिले पर शनिवार को दार्जिलिंग में हमला किया गया। इससे पहले भी भाजपा सांसद और विधायक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। 

भाजपा सांसद पर हुआ हमला

भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर हमले की घटना दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके में हुई, जो सुखिया पोखरी के नजदीक है। कुछ अज्ञात लोगों ने राजू बिष्टा के काफिले की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इस हमले में कार क्षतिग्रस्त हुई, गनीमत रही कि जिस गाड़ी पर हमला हुआ, उसमें भाजपा सांसद नहीं थे। भाजपा सांसद राजू बिष्टा ने हमले के कायराना करार दिया और इस हमले को पूर्व में अन्य भाजपा सांसदों पर हुए हमलों की कड़ी बताया। 

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाए आरोप

राजू बिष्टा पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा ‘मैं सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में अपने सहयोगी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा जी पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमला भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक डॉ. शंकर घोष पर हुए जानलेवा हमले के बाद हुआ है। टीएमसी के गुंडों द्वारा उनके काफिले को निशाना बनाकर, उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के इरादे से किया गया यह जघन्य हमला उनकी हताशा और डर को दिखाता है। विनाशकारी बाढ़ के बाद राजू बिष्टा के राहत कार्यों और लोगों के प्रति उनके समर्पण ने टीएमसी को झकझोर दिया है, जिसने उन्हें चुप कराने के लिए ऐसे घिनौने हथकंडे अपनाए हैं। लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि ये कायराना हमले हमारे संकल्प को और मजबूत करेंगे। न केवल दार्जिलिंग के लोग, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के लोग उनके साथ खड़े हैं और वह इस नेक काम को दोगुने जोश के साथ जारी रखेंगे।’

ये भी पढ़ें- West Bengal: दार्जिलिंग में भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर पत्थर से हमला, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

राजू बिष्टा बोले- यह हमला क्षेत्र की शांति भंग करने की साजिश

दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्टा ने उनके काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा, ‘आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है।’

#West #Bengal #Suvendu #Adhikari #Condemns #Attack #Bjp #Raju #Bista #Darjeeling #Accused #Tmc #Amar #Ujala #Hindi #News #Live