नई दिल्ली (MBA Entrance Exams). बीते कुछ दशकों में एमबीए कोर्स की वैल्यू बहुत बढ़ गई है. बीटेक, बीएससी, बीकॉम, बीबीए.. किसी भी कोर्स के बाद एमबीए में एडमिशन लिया जा सकता है. लगभग हर क्षेत्र में मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स की डिमांड है. मार्केट के इसी बदलाव को देखते हुए देश-विदेश में एमबीए कॉलेज और एमबीए पासआउट्स की भरमार है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज यानी आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है.
एमबीए एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2025
भारत में हर साल आयोजित होने वाली सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक रूप से स्वीकार की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की एमबीए प्रवेश परीक्षाओं की डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं:
1. कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट)
कैट का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) रोटेशन के आधार पर करते हैं. यह साल में एक बार (आमतौर पर नवंबर के अंतिम रविवार को) ही होता है. कैट परीक्षा पास करके आईआईएम (21), एफएमएस दिल्ली, एमडीआई गुरुग्राम, आईआईटी के मैनेजमेंट विभाग और देश भर के 1300+ से ज्यादा टॉप B-स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन MBA प्रवेश परीक्षा मानी जाती है. इसमें एनालिटिकल एबिलिटी और Reading Comprehension पर ज्यादा फोकस दिया जाता है.
2. सीमैट (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट)
सीमैट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. कैट की तरह यह भी साल में एक बार (आमतौर पर अप्रैल/मई में) होता है. इसके जरिए AICTE से मान्यता प्राप्त सभी मैनेजमेंट संस्थान और विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल सकता है. इनकी संख्या 1300 से अधिक है. CAT और XAT की तुलना में यह परीक्षा आसान मानी जाती है, इसमें इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर एक अतिरिक्त सेक्शन होता है.
3. मैट (मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट)
मैट परीक्षा का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) करता है. यह एमबीए प्रवेश परीक्षा साल में चार बार (फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर) होती है. इसे पास करके भारत और विदेश के 600+ से अधिक B-स्कूल के एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसे सबसे फ्लेक्सिबल परीक्षा माना जाता है. इसे अटेंप्ट करने के लिए 3 ऑप्शन मिलते हैं- पेपर-बेस्ड टेस्ट (PBT), कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरनेट-बेस्ड टेस्ट (IBT).
4. XAT (जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट)
इसका आयोजन XLRI जमशेदपुर, जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (XAMI) की तरफ से किया जाता है. यह साल में एक बार (जनवरी के पहले रविवार को) होता है. जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट रिजल्ट के आधार पर XLRI जमशेदपुर, XLRI दिल्ली-NCR, XIMB, IMT गाजियाबाद, 800 से अधिक अन्य B-स्कूल में एडमिशन मिल सकता है. कैट के बाद इसे दूसरी सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है.
5. NMAT बाई GMAC
इसका आयोजन ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) करती है. यह अक्टूबर से दिसंबर की विंडो में आयोजित किया जाता है. इसमें उम्मीदवार 3 बार परीक्षा दे सकते हैं. इस एमबीए प्रवेश परीक्षा को पास करके NMIMS मुंबई, XIMB, IBS हैदराबाद, K J Somaiya जैसे प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है. यह एडैप्टिव (Adaptive) परीक्षा है- मतलब प्रश्नों की कठिनाई आपके पिछले उत्तरों पर निर्भर करती है.
6. SNAP (सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट)
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) स्नैप परीक्षा आयोजित करता है. यह एमबीए एंट्रेंस एग्जाम तीन बार (दिसंबर में विभिन्न डेट्स पर) होता है. उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ स्कोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे पास करके Symbiosis के अंतर्गत आने वाले 16+ संस्थानों (जैसे SIBM पुणे, SCMHRD पुणे) में दाखिला मिल सकता है. यह स्पीड बेस्ड परीक्षा है. इसकी अवधि कम होती है और यह विशेष रूप से सिम्बायोसिस संस्थानों के लिए होती है.
#MBA #Entrance #Exams #सरफ #कटमट #ह #नह #मनजमट #कलज #म #एडमशन #क #लए #हत #ह #परवश #परकषए