0

India Now Unstoppable, Does Not Remain Silent After Terror Attacks: Pm Modi Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live – Unstoppable India:सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक…पीएम मोदी ने कहा

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब आतंकवादी हमलों पर चुप नहीं रहता, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि भारत अब ‘रुकने के मूड में नहीं है’ और दुनिया में चाहे कितनी भी रुकावटें क्यों न आएं, देश तेज रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा। प्रधानमंत्री ने यह बातें नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए कहीं हैं।

आतंक पर भारत का सख्त रुख

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘भारत अब आतंकवादी हमलों पर चुप नहीं बैठता। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हम जवाब देते हैं।’ उन्होंने कहा कि देश अब पहले जैसा नहीं रहा, अब हमला होने पर तुरंत कार्रवाई होती है और दुनिया भारत की क्षमता को देख रही है।

यह भी पढ़ें – India: पीएम मोदी ने श्रीलंकाई पीएम और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात; क्षेत्रीय सहयोग पर हुई अहम चर्चा

हम रुकने वाले नहीं हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने इस दौरान जोर देकर कहा, ‘भारत आज रुकने के मूड में भी नहीं है। हम न रुकेंगे, न थमेंगे। 140 करोड़ भारतीय पूरी ताकत से आगे बढ़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पहले दुनिया को लगता था कि भारत अपनी समस्याओं में उलझकर आगे नहीं बढ़ पाएगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में भारत ने हर डर और चुनौती को पीछे छोड़ दिया है।

‘कमजोर से दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था तक’

पीएम मोदी ने बताया कि एक समय भारत को कमजोर पांच अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था। ‘आज भारत दुनिया की प्रमुख पांच अर्थव्यवस्थाओं में है। चिप्स से लेकर शिप्स तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।’ उन्होंने कहा कि आज का भारत किसी भी संकट के सामने घुटने नहीं टेकता, बल्कि चुनौती को अवसर में बदलता है।

कोविड का जिक्र- ‘सबको गलत साबित किया’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कोविड के उस दौर को याद कीजिए, जब दुनिया जीवन और मृत्यु के साये में जी रही थी… लोगों को लग रहा था कि भारत के कारण दुनिया डूब जाएगी… लेकिन भारत ने हर कयास को गलत साबित कर दिया… हमने तेजी से अपनी वैक्सीन विकसित की। हमने रिकॉर्ड समय में टीके लगाए। इतने बड़े संकट पर काबू पाकर हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गए।।’ उन्होंने कहा कि इसी आत्मविश्वास ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया।

यह भी पढ़ें – Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया विभागों का बंटवारा, खुद संभाले महत्त्वपूर्ण विभाग; जानें किसे क्या मिला

‘दुनिया में कई बाधाएं, लेकिन भारत की गति नहीं रुकेगी’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया में कई ‘स्पीड ब्रेकर’ और ‘रोडब्लॉक’ हैं, लेकिन भारत की गति नहीं रुकेगी। ‘जब दुनिया में युद्ध की खबरें सुर्खियां बन रही थीं, तब भी भारत आगे बढ़ता रहा। यह ‘अनस्टॉपेबल इंडिया’ है।’ उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक इस यात्रा में अपनी भूमिका निभाए ताकि देश और ऊंचाइयों को छू सके।

#India #Unstoppable #Remain #Silent #Terror #Attacks #Modi #Hindi #News #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Unstoppable #Indiaसरजकल #सटरइक #स #लकर #आतमनरभर #भरत #तकपएम #मद #न #कह