
जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी.
बिहार का सियासी रण अपने शबाब पर है. सभी दल जनता की अदालत में उतर चुके हैं. बीजेपी ने भी अपनी पूरी फौज उतार दी है. कई केंद्रीय मंत्रियों ने मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. सीतामढ़ी में पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन सभा में शामिल हुए. उनके साथ राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए को विजयी बनाने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सारण जिले में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, पिछले 20 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज से मुक्त किया है. इस विधानसभा चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक जनादेश के साथ फिर सरकार बनाएगा. सारण लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की कर्मभूमि रही है. यही वह भूमि भी है जहां लोगों को लालूराबड़ी के जंगलराज की याद दिलाई जा सकती है.
Addressed the public at the nomination rally of BJP candidates in Sitamarhi, Bihar along with Honble Chief Minister of Rajasthan, Shri @BhajanlalBjp Ji. Bihar is on the path of development thanks to various initiatives of the NDA. Urged people support and ensure a resounding pic.twitter.com/yKkOyzdX9l
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) October 17, 2025
बिहार में इस साल लोग चार दिवाली मना रहे
अमित शाह ने कहा, बिहार में इस साल लोग चार दिवाली मना रहे हैं. एक पारंपरिक, दूसरी जब सरकार ने जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये भेजे, तीसरी जब सरकार ने जीएसटी घटाया और चौथी दिवाली 14 नवंबर को होगी जब नतीजे घोषित होंगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण कराया. अनुच्छेद 370 हटाया.
ऐसे लोग बिहार की सुरक्षा नहीं कर सकते
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय आतंकी देश में खून की होली खेल रहे थे. मगर, प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पीओके में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए. अमित शाह ने इस दौरान शहाबुद्दीन के बेटे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, आरजेडी की लिस्ट में डॉन रहे शहाबुद्दीन के बेटे का नाम शामिल है. ऐसे लोग बिहार की सुरक्षा नहीं कर सकते.
#Bihar #Election #बहर #क #रण #म #उतर #बजप #क #धरधर #कदरय #मतर #परलहद #जश #न #भर #जत #क #हकर