
नेहल ने भरी आँखों से लिया बड़ा फ़ैसलाImage Credit source: सोशल मीडिया
Bigg Boss 19 News: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में चल रहा ड्रामा और इमोशन्स का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी पाने की होड़ में रिश्तों की ऐसी अग्निपरीक्षा ली गई, जिसकी आग में पूरा घर झुलस गया. फरहाना भट्ट द्वारा नीलम गिरी का खत फाड़ने से शुरू हुआ बवाल गौरव खन्ना की एक ‘महानता’ पर आकर खत्म हुआ, जिसकी कीमत पूरे घर को चुकानी पड़ी.
बिग बॉस ने गुस्से में न सिर्फ टास्क को रद्द कर दिया, बल्कि इस हफ्ते घर को बिना कैप्टन के चलाने का फरमान भी सुना दिया. इस पूरे घमासान के बीच, नेहल ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने कुछ कंटेस्टेंट्स का दिल जीत लिया तो कुछ के मन में सवालों की झड़ी लगा दी.
Apni comedy se Pranit ne aisa kiya kamaal, ke hass hass kar sab hogaye behaal! 😂
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/pmZfIbWnNe
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 17, 2025
अमाल का यू-टर्न, अकड़ के बाद मांगी माफी
एपिसोड की शुरुआत ही सिंगर अमाल के पिछले दिनों दिए गए विवादित बयान पर हंगामे से हुई. अमाल ने फरहाना और उनकी मां को ‘बी-ग्रेड’ बताते हुए कहा था कि उन्हें ‘सी-ग्रेड’ फिल्मों में भी काम नहीं मिलेगा. इस अपमानजनक टिप्पणी पर घरवाले भड़क उठे और अमाल से माफी की मांग करने लगे. शुरुआत में अमाल अपनी अकड़ पर कायम रहे और कहा, “सलमान खान भी आ जाएं तो भी सॉरी नहीं बोलूंगा.” हालांकि, जब शहबाज ने उन्हें समझाया तो आखिरकार उनका गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने न सिर्फ घरवालों से बल्कि कैमरे के सामने भी माफी मांगी.
फरहाना के ‘एक तीर से तीन शिकार’
दूसरी तरफ फरहाना को अपने किए गए काम पर कोई मलाल नहीं था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने खत नष्ट करने की अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी, अगर किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. उन्होंने नेहल से बातचीत में दावा किया कि उनके इस एक कदम ने घर के कई नकाबपोश चेहरों को बेनकाब कर दिया है. फरहाना ने कहा, “मेरे एक तीर से तीन शिकार हो गए. अमाल, शहबाज और बसीर का असली चेहरा सबके सामने आ गया.”
बिग बॉस का बड़ा फैसला
घर में बढ़ते तनाव को देखते हुए बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाया. उन्होंने नेहल को कन्फेशन रूम में बुलाकर साफ किया कि गौरव खन्ना की होशियारी की वजह से ये टास्क यहीं रद्द किया जाता है. बिग बॉस ने ऐलान किया कि गौरव की गलती का अंजाम सबको भुगतना होगा और इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं बनेगा.
Maahaul hua bright aur phata jokes ka dynamite, jab Shehbaz ne apne andaaz mein padha Tanya ka khat. 😂
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/9yyowc7KiS
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 17, 2025
बसीर अली और अशनूर कौर को मिला लेटर
हालांकि, बिग बॉस ने इस सजा के बीच नेहल को एक बड़ी जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि घरवालों के लिए आईं चिट्ठियों में से सिर्फ दो चिट्ठियां ही घर में आएंगी और ये फैसला नेहल को लेना होगा कि वो दो खुशनसीब कौन होंगे. इस मुश्किल घड़ी में नेहल ने भारी मन से बसीर और 21 साल की अशनूर का नाम लिया. ये फैसला लेते हुए नेहल खुद भी बेहद भावुक हो गईं.
गौरव बने विलेन
बिग बॉस के इस फैसले के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया. जहां बसीर और अशनूर नेहल का शुक्रिया अदा कर रहे थे, वहीं ज्यादातर घरवाले गौरव खन्ना पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे. अभिषेक का कहना था कि गौरव को अपने किए का कोई पछतावा तक नहीं है. वहीं नेहल और तान्या ने आरोप लगाया कि गौरव खन्ना ने ये सब कैमरे पर महान दिखने के लिए किया.
बुरी तरह टूट गईं तान्या
दूसरी तरफ, अपने परिवार की चिट्ठी न मिल पाने के गम में तान्या बुरी तरह टूट गईं. वो नेहल के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बसीर से सवाल किया कि नेहल ने अशनूर को ही क्यों चुना, “क्या मैं चुड़ैल हूं? मैं भी तो अपने परिवार से दूर हूं.” उनका दर्द साफ बता रहा था कि घर की याद उन्हें किस कदर सता रही है. कुल मिलाकर, कैप्टेंसी की इस जंग ने घर के समीकरणों को पूरी तरह से उलझा दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिना कैप्टन के यह हफ्ता घर में और कितने नए तूफान लेकर आता है. एपिसोड के अंतिम चरण में प्रणित मोरे ने ‘द प्रणित मोरे शो’ में सब कंटेस्टेंट को खूब हंसाते हुए, घर का माहौल हल्का करने की कोशिश की.
#Bigg #Boss #एक #गलत.. #और #पर #घर #क #मल #सज #कपटस #टसक #रदद #नहल #क #फसल #न #कस #क #जत #दल #त #कई #हआ #आग #बबल