Published by: विकास कुमार
Updated Thu, 16 Oct 2025 09:00 PM IST
सड़क हादसे में बेटे की मौत के बाद राम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि चार साल पहले सड़क हादसे में ही उनके पति लक्ष्मी महतो की मौत हो गई थी और घर के होनहार बेटे राम को भी उससे छीन लिया। वह यह याद कर रोने लगती है कि दीपावली पर बनने वाले पकवान के लिए उसने उसे राशन खरीदने के लिए दुकान भेजा था।

बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
– फोटो : अमर उजाला
#15yearold #Boy #Died #Hit #Truck #Riding #Motorcycle #Amar #Ujala #Hindi #News #Live