0

A 15-year-old Boy Died After Being Hit By A Truck While Riding A Motorcycle – Amar Ujala Hindi News Live

Share

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Thu, 16 Oct 2025 09:00 PM IST

सड़क हादसे में बेटे की मौत के बाद राम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि चार साल पहले सड़क हादसे में ही उनके पति लक्ष्मी महतो की मौत हो गई थी और घर के होनहार बेटे राम को भी उससे छीन लिया। वह यह याद कर रोने लगती है कि दीपावली पर बनने वाले पकवान के लिए उसने उसे राशन खरीदने के लिए दुकान भेजा था।


A 15-year-old boy died after being hit by a truck while riding a motorcycle

बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मारने के बाद उसपर सवार 15 साल के किशोर को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राम महतो के रूप में हुई है। हादसे में बाइक चला रहा उसका दोस्त प्रिंस मामूली रूप से घायल हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके मालिक के जरिए चालक की पहचान करने में जुटी है।

Trending Videos

#15yearold #Boy #Died #Hit #Truck #Riding #Motorcycle #Amar #Ujala #Hindi #News #Live