0

‘ब्रह्मोस मिसाइल की जद में पाकिस्‍तान की एक-एक इंच जमीन’, राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था

Share

Last Updated:

Brahmos Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में बताते हुए चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था, जिसका असर देखकर पड़ोसी देश बहुत कुछ समझ गया.

ब्रह्मोस की जद में पाक की पूरी जमीन...राजनाथ बोले- ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर थारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ स्थित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल प्रोडक्‍शन लाइन में आयोजित समारोह में शिरकत की.

Brahmos Missile: राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को सीधे शब्‍दों में चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि पड़ोसी देश की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की जद में है. पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अॅपरेशन सिंदूर के ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह…अब आगे मुझे बताने की जरूरत नहीं है. बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्‍तान के नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्‍य अड्डों को तबाह कर दिया था. ब्रहमोस मिसाइल के इस अटैक से पूरा पाकिस्‍तान थर्रा उठा था और तत्‍काल युद्ध विराम की गुहार लगाने लगा था. इसके बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर पर राजी हुआ था.

उत्‍तर प्रदेश्‍ की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी आयोजित की गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जब ब्रह्मोस की चर्चा होती है, तो सभी के जेहन में विश्वसनीयता का अहसास होता है. ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की क्षमता का प्रतीक है. ब्रह्मोस इंडियन एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की रीढ़ है. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी ताकत का प्रैक्टिकल करके दिखाया है. हमारे विरोधी ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे. पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की जद में है.’

ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने का कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘जो भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, वो ब्रह्मोस से क्या कर सकता है ये बताने की जरूरत नहीं है.’ ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने आगे कहा कि लखनऊ रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में जाना जाएगा. उन्‍होंने कहा, ‘ब्रह्मोस यूनिट का टर्न ओवर पिछले वर्ष से अगले वित्तीय वर्ष में 3 हजार करोड़ हो जाएगा. UP सरकार को भी 500 करोड़ की GST मिलेगी. ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान. कई देश भारत के साथ तकनीकी सहयोग में रुचि रखते हैं. ब्रह्मोस टीम ने बीते 1 माह में 2 देशों के साथ करीब 4 हजार करोड़ के निवेश का अनुबंध किए हैं.’

ब्रह्मोस ग्‍लोबल ब्रांड

राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी उपलब्धियां हमें यह विश्वास दिलाती हैं कि Made in India अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक ग्‍लोबल ब्रांड बन चुका है. यह ब्रांड अब पूरी दुनिया में सम्मान पा रहा है. फिलीपींस के साथ हमने ब्रह्मोस एक्‍सपोर्ट करने का कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया है. चाहे फिलीपींस को ब्रह्मोस का निर्यात हो या आने वाले समय में दूसरे देशों के साथ सहयोग हो, भारत अब सिर्फ़ टेकर की नहीं बल्कि गीवर की भूमिका निभा रहा है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि यही आत्मनिर्भर भारत की असली पहचान है, जिस सोच के साथ हमने 2014 में अपनी यात्रा शुरू की थी. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने हमें 2047 तक के भारत का विजन दिया है, एक ऐसे भारत का जो पूरी तरह विकसित हो, आत्मनिर्भर हो और दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो. उस विजन तक पहुंचने में Defence Sector की भूमिका निश्चित रूप से निर्णायक होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी Defence industries उस भूमिका को, इसी उत्‍साह के साथ निभाएंगी.’

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

ब्रह्मोस की जद में पाक की पूरी जमीन…राजनाथ बोले- ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था

#बरहमस #मसइल #क #जद #म #पकसतन #क #एकएक #इच #जमन #रजनथ #सह #बल #ऑपरशन #सदर #त #टरलर #थ