
एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Image Credit source: freepik
NEET PG Counselling 2025 Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 17 अक्टूबर से शुरू कर दी है. नीट पीजी 2025 में सफल कैंडिडेट मेडिकल पीजी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभी पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है, जो जल्द ही जारी किया जा सकता है.
नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) और डिप्लोमा (डीबी) कोर्स में 50 फीसदी आल इंडिया कोर्ट की सीटों पर दाखिले होंगे. बाकी 50 फीसदी सीटें राज्य कोटे की ओर से भरी जाएंगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया कुल चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है.
NEET PG Counselling 2025 Registration How to Apply: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए पीजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें.
- यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- च्वाइस भरे और फाॅर्म को सबमिट करें.
NEET PG Counselling 2025 Registration Link कैंडिडेट इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
NEET PG 2025: 13 कैंडिडेट्स का रद्द किया गया है रिजल्ट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग का दोषी पाए चाने पर नीट पीजी 2025 परीक्षा में शामिल 13 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द कर दिया है. अब ये काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं. इस बार सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पीजी परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 3 अगस्त को किया गया था. NEET PG 2025 परीक्षा में करीब 2.4 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. परीक्षा में पोषण महापात्र ने शीर्ष रैंक हासिल की थी. काउंसलिंग संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – NEET SS 2025 परीक्षा स्थगित, नवंबर में नहीं होगा एग्जाम
#NEET #Counselling #Registration #नट #पज #कउसलग #रउड #क #लए #रजसटरशन #शर #ऐस #कर #अपलई