X
वॉट्सऐप , फेसबुक और एक्स पर सबसे ज्यादा फर्जी व भ्रामक खबरें शेयर की जाती है। जिनकी विश्वास न्यूज की ओर से लगातार पड़ताल करके सच्चाई जनता के सामने लाई जाती है।

नई दिल्ली। डिजिटल युग में फेक और भ्रामक सूचनाओं से न सिर्फ समाज में नफरत, हिंसा बढ़ती है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है। कई बार ऐसी सूचनाओं और अफवाहों के कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। अधिकांश फर्जी सूचना व अफवाहों को आग की तरह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां एक-दूसरे को जोड़ने का सक्रिय माध्यम है, वहीं कुछ लोग फेक न्यूज फैलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप , फेसबुक और एक्स पर सबसे ज्यादा फर्जी व भ्रामक खबरें शेयर की जाती है। जिनकी विश्वास न्यूज की ओर से लगातार पड़ताल करके सच्चाई जनता के सामने लाई जाती है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, फॉल्स/फेक न्यूज/अफवाह फैलाए जाने से संबंधित मामलों को आईपीसी की धारा 505 और आईटी एक्ट के तहत किया गया है। रिपोर्ट “क्राइम इन इंडिया” के मुताबिक, 2023 में फेक न्यूज फैलाए जाने के खिलाफ कुल 1087 मामले दर्ज हुए। 2022 में 858 मामले दर्ज हुए, जबकि 2021 में ऐसे कुल 882 मामले दर्ज किए गए थे। 2020 में ऐसे कुल 1527 मामले दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा केस तेलंगाना में 275 दर्ज किए गए, जबकि यूपी में 198 और बिहार में 34 केस वर्ष 2023 में दर्ज किए गए।




पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…
टैग्स
अपनी प्रतिक्रिया दें
और पढ़े
Next Article
संबंधित लेख
Post saved! You can read it later
आप हमसे हमारे ईमेल आईडी contact@vishvasnews.com या फिर वॅाट्सऐप नंबर 9205270923 के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
किसी भी सुझाव या शिकायत के लिए compliant_gro@jagrannewmedia.com पर ईमेल भेजें।
**HINDI CATEGORIES में दर्शाई गई लेखों की संख्या टैग में दोहराव की वजह से वास्तविक संख्या से अलग है। सही संख्या देखने के लिए LANGUAGE WISE ARTICLES सूची को देखें।
Copyright © 2025. All Rights Reserved. Vishvas News
#म #तलगन #म #फक #नयज #क #सबस #जयद #ममल #आए #समन #यप #म #कस #हए #दरज #Fake #News #Cases #Telangana #Tops #Check #Full #Data #Report