0

स्‍पाइस जेट ने शिया जायरीन को दी सौगात, अब जियारत के लिए जफर जाना हुआ आसान, जानें पूरा फ्लाइट शेड्यूल | SpiceJet started special flights from Mumbai and Ahmedabad for Indian pilgrims visiting shrine of Hazrat Ali in Zafar Iraq

Share

Last Updated:

SpiceJet’s new flight to Najaf: स्‍पासइजेट ने इराक के पाक शहर जफर के लिए मुंबई और अहमदाबाद से स्‍पेशल फ्लाइट शुरू की हैं. 18 अक्‍टूबर से 30 मार्च के बीच जफर के लिए कुल 74 फ्लाइट ऑपरेट करेगी.

ख़बरें फटाफट

स्‍पाइस जेट ने शिया जायरीन को दी सौगात, जियारत के लिए जफर जाना हुआ आसान

SpiceJet’s new flight to Najaf: स्‍पाइसजेट ने धार्मिक नजरिए से इराक के प्रमुख शहर नजफ के लिए स्‍पेशल नॉन स्‍टॉप फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. इराक के इस पाक शहर के लिए स्‍पाइसजेट मुंबई और अहमदाबाद से फ्लाइट ऑपरेट करेगा. मुंबई से नजफ के लिए पहली फ्लाइट 18 अक्‍टूबर को टेकऑफ होगी और अगली फ्लाइट अगले दिन यानी 19 अक्‍टूबर को अहमदाबाद से उड़ान भरेगी. 18 अक्‍टूबर से 29 मार्च 2026 तक मुंबई से नजफ के बीच कुल 38 और अहमदाबाद से नजफ से बीच कुल 36 फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी.

स्‍पाइसजेट की ये फ्लाइट्स उन शिया मुस्लिम जायरीन (तीर्थयात्रियों) के लिए मददगार साबित होगी, जो जियारत के लिए हजरत अली की मजार के लिए नजफ जाना चाहते हैं. इस लॉन्च के साथ स्पाइसजेट नजफ के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट ऑपरेट करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन गई है, जो जायरीन को लंबी कनेक्टिंग जर्नी से निजात दिलाएगी. अभी तक नजफ जाने के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को दोहा (कतर), दुबई (यूएई) और इस्तांबुल (तुर्की) से इंटरचेंज करना पड़ता था. अब मुंबई और अहमदाबाद से जफर जाने वाले भारतीय पैसेंजर्स को सीधी फ्लाइट मिल सकेगी.

मुस्लिम समुदाय में क्‍या है नजफ का महत्‍व
नजफ शिया मुसलमानों के लिए बेहद पाक जगह है, जहां हजरत अली की मजार है. इस मजार पर हर साल अनगिनत भारतीय जायरनी जियारत के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा, नजफ का आध्यात्मिक महत्व गहरा है. इमाम अली की दरगाह के अलावा यहां वाडी-उस-सलाम कब्रिस्तान है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान माना जाता है. शिया मुस्लिम स‍मुदाय में इस कब्रिस्‍तान को अंतिम विश्राम स्थली भी माना जाता है. इसके अलावा, कूफा मस्जिद इस्लामी इतिहास की प्राचीनतम मस्जिदों में से एक है. ग्रेट नजफ सेमिनरी शिया विद्वानों का वैश्विक केंद्र है, जहां धार्मिक शिक्षा दी जाती है.

सीटों को तीन गुना करने में जुटी है स्‍पाइसजेट
स्पाइसजेट की तेजी से अपने रूट्स में का विस्‍तार कर रही है. एयरलाइंस ने नए एयरक्राफ्ट शामिल कर अपने बेड़े का आकार दोगुना करने और उपलब्ध सीट किलोमीटर (ASKM) को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. दिसंबर 2025 तक स्पाइसजेट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें बढ़ाएगी और नए डेस्टिनेशन गंतव्य जोड़ेगी. वित्तीय चुनौतियों के बाद पटरी पर लौट रही स्पाइसजेट अब विंटर सीजन में अपने ऑपरेशन्‍स को मजबूत करने में लगी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

स्‍पाइस जेट ने शिया जायरीन को दी सौगात, जियारत के लिए जफर जाना हुआ आसान

#सपइस #जट #न #शय #जयरन #क #द #सगत #अब #जयरत #क #लए #जफर #जन #हआ #आसन #जन #पर #फलइट #शडयल #SpiceJet #started #special #flights #Mumbai #Ahmedabad #Indian #pilgrims #visiting #shrine #Hazrat #Ali #Zafar #Iraq