
महिलाओं ने टीटीई पर किया हमला
हावड़ा से ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर, स्लीपर बोगी एस-3 में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रही महिलाओं ने सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई पर हमला कर दिया. टीटीई ने इस मामले में चारबाग जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है और रेलवे प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
मामला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन का है. यहां हावड़ा से ऋषिकेश जाने वाली गाड़ी संख्या 13009 दून एक्सप्रेस बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. लखनऊ पहुंचने से पहले टीटीई दिवाकर मिश्र ट्रेन की स्लीपर बोगी एस 3 में टिकट चेकिंग कर रहे थे.
यात्री ने की शिकायत
इसी दौरान एक यात्री ने सीट पर अनाधिकृत रूप से सवार यात्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही सीट खाली कराने का आग्रह भी किया. टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि वह सीट नंबर चार को खाली कराने के लिए पहुंचे, तो उस पर बैठीं महिलाएं भड़क उठीं.
महिलाओं ने टीटीई पर किया हमला
उन्होंने बताया कि महिलाओं ने गालीगलौज शुरू कर दी. उनकी शर्ट भी फाड़ दी. इतना ही नहीं उन महिलाओं ने उनको पीटा और मुंह पर चाय भी फेंक दी. दिवाकर मिश्र ने कहा कि महिला यात्रियों ने उनके सोने की चेन भी तोड़ दी. मामले को लेकर जीआरपी चारबाग में शिकायत दर्ज कराई गई है.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि महिलाएं जनरल का टिकट लेकर स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही थी, जोकि अनाधिकृत है. टीटीई के साथ हुई अभद्रता के बाद महिलाओं को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था, लेकिन महिलाएं दोबारा बोगी में सवार हो गईं. इसके बाद ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिलाओं को नीचे उतारा गया तथा उनके खिलाफ जीआरपी में तहरीर दी गई.
रेलवे प्रशासन ने क्या कहा?
मामले को लेकर उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया, टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ दून एक्सप्रेस में महिला यात्रियों ने मारपीट की है. महिलाएं अनधिकृत रूप से ट्रेन में सवार थीं. उनके खिलाफ चारबाग जीआरपी में तहरीर दी गई है.
#शरट #फड #मह #पर #चय #फक #और #चन #भ #टट.. #दन #एकसपरस #म #सट #खल #करन #पहच #TTE #क #महलओ #न #कर #दय #य #हल