
भूपति गैंग के 140 से ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर
देश के नक्सलियों के खिलाफ चल रहे आत्मसमर्पण अभियान के तहत अब तक कई नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. एक करोड़ के ईनामी और कुख्यात नक्सली भूपति के आत्मसमर्पण के बाद, अब उसकी गैंग के 140 से ज्यादा नक्सली भी आज सरेंडर कर देंगे. इन नक्सलियों को बीजापुर जिले से जगदलपुर लाया जा रहा है. ये सभी नक्सली जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने आत्मसमर्पण करेंगे.
इसे अब तक देश में सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण माना जा रहा है. आत्मसमर्पण करने जा रहे नक्सलियों में दंडाकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता रूपेश का भी नाम शामिल है.
एक दिन पहले ही भूपति ने किया था सरेंडर
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एक करोड़ के ईनामी नक्सली लीडर भूपति समेत दर्जनों बड़े कैडर के नक्सलियों ने महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण किया था. इसके अलावा, बसव राजू समेत कुछ बड़े नक्सली नेता मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. भूपति समूह के 140 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया है.
सरेंडर करने जा रहे नक्सलियों में डीकेएसजेडसी का प्रवक्ता रुपेश भी शामिल है. नक्सली संगठनों की रणनीति बनाने में रुपेश अहम भूमिका निभाता रहा है और नक्सली फैसलों व फरमानों से जुड़ा बयान रुपेश ही जारी करता था.
बीजापुर पुलिस के पास प्रस्ताव
इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का प्रस्ताव बीजापुर के पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा था. अधिकारियों ने यह प्रस्ताव मान लिया है. आत्मसमर्पण के इच्छुक 140 से भी अधिक नक्सली बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी के उस पार उसपरी घाट पर एकत्रित हैं. ये सभी भूपति गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं.
सुरक्षा बलों की हुई तैनाती
इस बड़े आत्मसमर्पण के मद्देनजर पुलिस CRPF, कोबरा, डीआरजी व अन्य सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. हथियारों के साथ आत्मसमर्पण के लिए सभी को जगदलपुर ले जाने की तैयारी है. इस लिहाज से बीजापुर से जगदलपुर के बीच पूरे मार्ग के चप्पे-चप्पे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है. वहीं जगदलपुर में जहां पर आत्मसमर्पण का कार्यक्रम होगा, वहां भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सीएम की मौजूदगी में करेंगे आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 17 अक्टूबर शुक्रवार को जगदलपुर में 140 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे. नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में नक्सली 100 से अधिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे. जगदलपुर में ऑफिशियल सरेंडर अनाउंस होगा. पुलिस महकमा इसकी तैयारी में जुटा हुआ है.
लाल आंतक का हो रहा सफाया
महाराष्ट्र व अंतागढ़ और सुकमा के बाद अब बीजापुर में लाल आतंक का सफाया शुरू हो गया है. इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद नक्सली संगठनात्मक रूप से बेहद कमजोर हो जाएंगे और जो बचे खुचे बाहरी नक्सली हैं वे या तो अपने प्रदेशों की ओर चले जाएंगे, या आत्मसमर्पण कर देंगे या फिर सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाएंगे.
#लल #आतक #हआ #कमजर #भपत #क #बद #स #जयद #नकसलय #न #डल #हथयर