
School Image Credit source: Social Media
उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता के 1200 से अधिक प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं. इन स्कूलों की पहचान कर ली गई है. अब शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत इन स्कूलों को बंद करने और इनके संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इन प्राइवेट स्कूलों पर ताला लटक जाएगा.
आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? कितने जिलों में बिना मान्यता वाले ये प्राइवेट स्कूल संचालित हो रहे हैं.
अभी बढ़ सकती है बिना मान्यता वाले स्कूलों की संख्या
जानकारी के मुताबिक पड़ताल में 75 में से 52 जिलों में बिना मान्यता चल रहे प्राइवेट स्कूलों की पड़ताल की गई है. अभी 23 जिलों से रिपोर्ट आनी बाकी है. विभाग ने इन जिलों को जल्द ही बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची भेजने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इससे बिना मान्यता चल रहे प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ सकती है.
अधिकांश स्कूल 5वीं तक संचालित हाे रहे
जानकारी के मुताबिक बगैर मान्यता के चले रहे अधिकांश प्राइवेट स्कूल 5वीं तक हैं. मुख्य तौर पर गली-मोहल्लों में संचालित हो रहे हैं. इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रभावित हो रही है. अभी बीते दिनों 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की कवायद के दौरान भी इन स्कूलों का मुद्दा उठा था. शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि ऐसे स्कूलों की वजह से सरकारी स्कूलों कें छात्रों की संख्या नहीं बढ़ रही है. इसके बाद ऐसे स्कूलों की पहचान करने के निर्देश दिए गए थे.स्कूल संचालन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेनी होती है.
बगैर मान्यता के चल रहे स्कूल बंद हाेंगे
शिक्षा विभाग ने जिला बेसिक अधिकारियों को निर्देशित किया है किकिसी भी दशा में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को संचालन ना होने दिया जाएग. वहीं शिक्षा विभाग मंडल स्तर पर इसकी निगरानी और समीक्षा कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Internship: जल शक्ति मंत्रालय में करें इंटर्नशिप, 15,000 रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा
#यप #म #बन #मनयत #क #चल #रह #ह #स #अधक #सकल #शकष #वभग #न #इनह #बद #करन #क #दए #नरदश