
किन्नरों की गुरु मां उर्फ अयान खान अरेस्ट
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने एक बड़े खुलासे में बांग्लादेश मूल की ट्रांसजेंडर ज्योति उर्फ अयान खान उर्फ गुरु मां को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 सालों से फर्जी भारतीय दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रही थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति का असली नाम बाबू अयान खान है और वह मुंबई के गोवंडी, रफीक नगर, कुर्ला, देवनार, नारपोली और ट्रॉम्बे इलाकों में एक्टिव थी.
बताया जा रहा है कि उसके करीब 300 से ज्यादा अनुयायी (फॉलोअर्स) हैं, जो उसे गुरु मां कहकर बुलाते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च 2025 में शिवाजी नगर पुलिस ने रफीक नगर इलाके से कई बांग्लादेशी ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया था. उसी दौरान ज्योति के दस्तावेज भी चेक किए गए थे, लेकिन उसके पास आधार, पैन और अन्य वैध दिखने वाले कागज़ मौजूद थे. इसलिए उस वक्त उसे छोड़ा दिया गया था.
मुंबई में करीब 20 से ज्यादा घर
इसके बाद जब पुलिस ने उसके दस्तावेजों की गहन जांच कराई, तो सभी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति के पास मुंबई में करीब 20 से ज्यादा घर हैं, जिनमें से कई रफीक नगर और गोवंडी इलाके में स्थित हैं. इन घरों में उसके अनुयायी रहते हैं और उसे अपनR गुरु मां मानते हैं, लेकिन अब उसका पर्दाफाश हो गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने ज्योति उर्फ अयान खान के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह इतने लंबे समय तक भारत में फर्जी दस्तावेजों पर कैसे रह पाई और इसके पीछे कौन-कौन शामिल था. इसके साथ ही उसकी पूरी जांच की जा रही है. उसके फॉलोअर्स की भी जांच की जाएगी, जो उसके मुंबई वाले घरों में रहते हैं और उसे अपने गुरु मां कहते हैं.
#मबई #म #स #जयद #घर #स #जयद #भकत.. #कननर #क #गर #म #उरफ #अयन #खन #गरफतर