मुंबई की लोकल ट्रेन में गुरुवार देर रात एक अनोखी घटना सामने आई, जब एक युवक ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर के निर्देशों से महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. यह घटना गोरेगांव के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर हुई, जिसने पूरे शहर को चौंका दिया. एक युवक ने राम मंदिर स्टेशन पर महिला की डिलीवरी कराई.
जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय वीडियो कैमरामैन विकास बेद्रे लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, तभी बगल के डिब्बे में बैठी एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला की पहचान अंबिका झा (24) के रूप में हुई है, जो विरार की निवासी हैं और अपने दो छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीं.
ट्रेन पर महिला को हुई प्रसव पीड़ा
विकास ने तत्काल ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोका और सहायता के लिए दौड़े. उन्होंने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रात का समय था इसलिए उस वक्त कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था. स्थिति गंभीर होती देख विकास ने अपनी परिचित गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. देविका देशमुख को वीडियो कॉल किया. तब तक बच्चे का सिर बाहर आ चुका था. डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर विकास को चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी कराने के निर्देश दिए.
युवक ने कराई महिला की डिलीवरी
डॉक्टर के सुझाव पर विकास ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक चायवाले से कैंची ली और आस-पास के यात्रियों से चादरें मंगाईं. डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार, विकास ने कैंची से गर्भनाल काटी और सुरक्षित रूप से डिलीवरी पूरी की.
कुछ ही देर में बच्चा जन्मा और उसकी रोने की आवाज सुनते ही वहां मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इसके बाद महिला को उनके परिजनों ने निजी एंबुलेंस से कूपर अस्पताल, जुहू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ बताया.
क्या बोला युवक?
विकास बेद्रे ने बताया कि वो पल मेरे जीवन का सबसे बड़ा इम्तिहान था. डॉक्टर के बताए अनुसार मैंने वैसा ही किया. जैसे ही बच्चे की आवाज़ सुनी, लगा कि भगवान ने मुझे एक नई ज़िंदगी देने का अवसर दिया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विकास को रियल लाइफ रैंचो कहा जा रहा है. लोगों ने उनकी फोटो और वीडियो पोस्ट कर उनकी सराहना की है.
दरअसल, 2009 में आई फिल्म 3 Idiots में आमिर खान का किरदार रैंचो भी वीडियो कॉल पर डिलीवरी करवाता है, बिल्कुल उसी तरह जैसे विकास ने किया. रेलवे अधिकारियों ने भी विकास के साहस और तत्परता की सराहना की है. अधिकारियों का कहना है कि उनकी सूझबूझ और मानवीय संवेदना से एक बड़ा हादसा टल गया.
#मबई #क #रयल #लइफ #रच.. #लकल #टरन #म #महल #क #हई #परसव #पड #यवक #न #Video #कल #स #करई #डलवर