बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों को लेकर कन्फ्यूजन का माहौल बना हुआ है. महागठबंधन में सीटों को लेकर मचा घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है. कई सीटों पर सहयोगी दलों के बीच तालमेल बिगड़ गया है. अब हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे पुराने सहयोगी एक-दूसरे के आमने-सामने उतर आए हैं. पहले चरण के नामांकन के बीच छह सीटें ऐसी हैं जहां गठबंधन की एकता सवालों के घेरे में है.
इन छह सीटों पर बखेड़ा
बछवाड़ा: यहां सीपीआई और कांग्रेस के बीच टकराव है.
रोसड़ा: सीपीआई और कांग्रेस के बीच यहां भी टकराव है.
राजापाकड़: सीपीआई और कांग्रेस के बीच यहां भी टकराव है.
वैशाली: आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने इस सीट पर दावेदारी ठोकी है.
गौड़ा बराम: विकसशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और आरजेडी के बीच टकराव की स्थिति है.
लालगंज: आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
पहले चरण में आरजेडी ने 62 सीटों पर और कांग्रेस ने 24 सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं. हालांकि, सीटों को लेकर सहमति न बन पाने के कारण कई जगहों पर गठबंधन के भीतर ही मुकाबला देखने को मिल रहा है.
कहलगांव सीट पर टकराव
कहलगांव सीट पर भी कांग्रेस और आरजेडी के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस ने इस सीट से प्रवीण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. हालांकि, इससे पहले ही आरजेडी के उम्मीदवार रजनीश यादव ने यहां से नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे, जिससे यहां गठबंधन के भीतर ही मुकाबला तय हो गया है.
गठबंधन की एकता पर सवाल
इस तरह के टकराव से महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले चरण में ही 5 सीटों पर गठबंधन के भीतर मुकाबला होने की संभावना है, जो गठबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे टकराव से विपक्षी एकता कमजोर होगी, जिसका फायदा एनडीए को मिल सकता है.
महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी कन्फ्यूजन ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस और आरजेडी के बीच छह सीटों पर टकराव की स्थिति बनी हुई है, जबकि कहलगांव सीट पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन से गठबंधन के भीतर ही मुकाबला तय हो गया है. आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि गठबंधन इन मुद्दों को सुलझा पाता है या नहीं, क्योंकि चुनावी वैतरणी पार करना गठबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.
#महगठबधन #म #कनफयजन #ह #कनफयजन…व #सट #जह #आपस #म #ह #लड #रह #कगरसरजद