भाजपा नेताओं पर हमले के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। इस वीडियो का बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने गए भाजपा नेताओं पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल सीट बंटवारे और सीट वितरण में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गाड़ी पर हमला करते हुए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है, जहां पर चुनाव-प्रचार करने गए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। इस वीडियो का बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है। बाढ़ प्रभावित पक्षेत्र का जायजा लेने गए भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर ‘bantichandravatkhirkan’ ने 11 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “भाजपा के विधायक का स्वागत करते हुए बिहार में…देस में क्रांति होने वाली है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन ‘BANGLA TIMES’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 6 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार, “नागराकाटा में बाढ़ पीड़ितों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा! राहत की मांग कर रहे गुस्साए लोगों ने भाजपा विधायकों को घेर लिया और पीटा। यहां तक कि एक विधायक का सिर लाठी से फोड़ दिया गया। देखते ही देखते इलाके में हिंसा बढ़ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार,आम लोग इस बात से नाराज हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लंबे समय से राहत नहीं पहुंची है।” वीडियो में 2.45 से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है।
टीवी9 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो 6 अक्टूबर 2025 को अपलोड हुआ मिला। कैप्शन के मुताबिक, “बीजेपी एमपी पर पश्चिम बंगाल में हुआ हमला। बीजेपी के सांसद खून से लाल…बंगाल में बवाल!”
जांच के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 6 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला हुआ। हमले में बीजेपी नेता बुरी तरह से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे उनका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया है। यह घटना उत्तरी बंगाल में स्थित मालदा के नागराकाटा की है। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू का काफिला गुजर रहा था। तभी भीड़ ने उनपर पत्थर, चप्पल, जूते और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान खगेन के सिर पर चोट आई, लेकिन विधायक शंकर घोष बाल-बाल बच गए।”

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण पटना के ब्यूरो चीफ अरुण अशेष से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो बिहार का नहीं है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को15 सौ लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भाजपा नेताओं पर हमले के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। इस वीडियो का बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने गए भाजपा नेताओं पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
- Claim Review : बिहार में वोट मांगने गए बीजेपी नेता को लोगों ने पीटा।
- Claimed By : Inst User bantichandravatkhirkan
- Fact Check : झूठ
टैग्स
अपनी प्रतिक्रिया दें
#बहर #चनव #म #परचर #करन #गए #भजप #नतओ #क #पटई #क #नह #ह #यह #वडय #Viral #video #claiming #BJP #leaders #beaten #Bihar #election #campaigning #false