पुतिन-ट्रंप की फोन पर लंबी बात, क्यों बढ़ी जेलेंस्की की टेंशन, जानें
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे से अधिक समय तक फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद अब दोनों नेता हंगरी में मिलने वाले हैं. ट्रंप-पुतिन की मुलाकात के लिए हंगरी का चुना जाना यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि हंगरी रूस का करीबी सहयोगी है.
#पतनटरप #क #फन #पर #लब #बत #कय #बढ #जलसक #क #टशन #जन