0

पिछली दिवाली से अब तक सोना या शेयर बाजार, किसने कराई सबसे ज्यादा कमाई?

Share

पिछली दिवाली से अब तक सोना या शेयर बाजार, किसने कराई सबसे ज्यादा कमाई?

पिछली दिवाली से अब तक सोने और चांदी ने शेयर बाजार से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

दिवाली अब काफी नजदीक है. पिछले साल से अब तक गोल्ड और शेयर बाजार में काफी बदलाव देखने को मिल चुका है. खास बात तो ये है कि गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार बीते एक साल में ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है. पहले बात गोल्ड की करें तो देश के वायदा बाजार में सोने की कीमत में 51 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 70 हजार रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है. वैसे इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन 21 अक्टूबर यानी दिवाली के एक दिन के बाद है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शेयर बाजार और सोना और चांदी की कीमतें किस लेवल पर पहुंच जाएंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पिछली दिवाली से अब तक शेयर बाजार और सोना और चांदी के दाम में कितना फर्क देखने को मिल चुका है.

Gold Card

पिछली दिवाली से कितना महंगा हुआ गोल्ड?

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. अगर पिछली दिवाली से तुलना करें तो सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल एमसीएक्स पर 31 अक्टूबर को सोने के दाम 78,430 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए पर बंद हुए थे. जो 16 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद दाम 1,29,852 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में वायदा बाजार में 51,422 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी 65.56 फीसदी का इजाफाा देखने को मिल चुका है. वैसे 17 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें 2,442 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 1,32,294 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुके हैं. जोकि रिकॉर्ड हाई है.

Silver Card

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा

वहीं दूसरी ओर बीती दिवाली से अब तक चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछली दिवाली पर वायदा बाजार में चांदी की कीमतें 97,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी. जो 16 अक्टूबर 2025 को चांदी के दाम 1,67,663 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुकी हैं. इसका मतलब है कि बीते करीब एक साल में चांदी के दाम में 69,923 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. यानी चांदी ने वायदा बाजार में निवेशकों को 71.54 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अगर बात 17 अक्टूबर की करें तो कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतों में 2,752 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है. जिसके बाद चांदी की कीमतें 1,70,415 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड हाई पर आ गई हैं.

Sensex Card

सेंसेक्स ने निवेशकों को कराई मामूली कमाई

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार ने पिछली दिवाली से अब तक कोई खास रिटर्न नहीं दिया है. आंकड़ों को देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछली दिवाली यानी 31 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 79,389.06 अंकों पर बंद हुआ था. जो मौजूदा समय में बढ़कर 83,952.19 अंकों पर बंद हो गया है. इसका मतलब है कि बीते एक साल में सेंसेक्स में 4,563.13 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. यानी निवेशकों को सेंसेक्स ने 5.75 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Nifty Card

निफ्टी ने निवेशकों को कितना दिया रिटर्न?

वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने निवेशकों को कोई खास रिटर्न नहीं दिया है. शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक 17 अक्टूबर 2025 को 25,709.85 अंकों पर बंद हुई थी. जबकि पिछले साल दिवाली पर 31 अक्टूबर 2024 निफ्टी 24,205.35 अंकों पर दिखाई दिया था. इसका मतलब है कि निफ्टी में ​बीते एक साल में 1,504.5 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है. यानी निफ्टी ने निवेशकों को इस दौरान 6.21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

#पछल #दवल #स #अब #तक #सन #य #शयर #बजर #कसन #करई #सबस #जयद #कमई