0

नीतीश-लालू की मुलाकात की पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव के बीच फर्जी दावे के साथ वायरल- Old photo of Nitish-Lalu meeting goes viral with fake claim amid Bihar elections

Share

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह तस्वीर अप्रैल 2023 के दौरान की है। दो साल से भी ज्यादा पुरानी इस तस्वीर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फर्जी और भ्रामक खबरों का वायरल होना बढ़ गया है। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव को मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। वायरल फोटो को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव से मिलने नीतीश कुमार पहुंचे हैं। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह तस्वीर अप्रैल 2023 के दौरान की है। दो साल से भी ज्यादा पुरानी इस तस्वीर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘बजरंग त्रिपाठी’ ने 14 अक्टूबर को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव से मिले, हो सकता है तो फिर से पलटी मारने की संभावना बन सकती है।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल 

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल तस्वीर को सर्च किया। सर्च किए जाने पर हमें यह तस्वीर 12 अप्रैल 2023 को डीएनए हिंदी की वेबसाइट पर छपी खबर में मिली। खबर में दी गई जानकारी के अनुसार, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालात के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की।”

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें एबीपी लाइव की वेबसाइट पर 11 अप्रैल 2023 को पब्लिश हुई खबर मिली। खबर में इस वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। वहीं, दी गई जानकारी के अनुसार,यह फोटो दिल्ली में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की हुई मुलाकात की है। तस्वीर की विस्तृत जानकारी के अनुसार, “बताया जा रहा है कि नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिल सकते हैं,ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाया जा सके।”

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर 11 अप्रैल 2023 को अपलोड किया है। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या हाल-फिलहाल में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच कोई औपचारिक मुलाकात हुई है। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, अगर ऐसी कोई भी मुलाकात की खबर सच होती तो मीडिया जरूर मौजूद होती। 

वायरल तस्वीर से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण पटना में आगामी चुनवों को कवर करने वाले विशेष संवाददता रमन शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, नीतीश कुमार और लाल प्रसाद की ये तस्वीर कई साल तस्वीर पुरानी है। 

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं काउंटिंग 14 नवंबर को होगी। इसी बीच सभी दलों की ओर से प्रत्‍याशियों की सूची भी जारी करने का काम चालू है। बिहार में कुल 243 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल हो रही फर्जी और भ्रामक पोस्ट का फैक्ट चेक लगातार विश्वास न्यूज़ की तरफ से किया जा रहा है। हमारे फैक्ट चेक्स यहां पढ़े जा सकते हैं।

अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘बजरंग त्रिपाठी’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को चार हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के बायो के अनुसार, वह बिहार के रहने वाले हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की वायरल हो रही यह तस्वीर सितंबर 2023 की है। पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ आगामी चुनाव की अटकलों से जोड़ते हुए फैलाया जा रहा है।

  • Claim Review : लालू प्रसाद यादव से मिलने नीतीश कुमार पहुंचे हैं। 
  • Claimed By : FB User- Bajrangi Tripathi
  • Fact Check : भ्रामक


भ्रामक


फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ



पूरा सच जानें… किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं…













टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

#नतशलल #क #मलकत #क #परन #तसवर #बहर #चनव #क #बच #फरज #दव #क #सथ #वयरल #photo #NitishLalu #meeting #viral #fake #claim #Bihar #elections