उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के कठघरिया बिजलीघर गुरुवार को एक छिपकली ने तीन घंटे तक ठप कर दिया. जिससे बिजलीघर से जुड़े 17 हजार उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल रही. इस दौरान करीब तीन घंटे तक उपभोक्ताओं को बिना बिजली के ही रहना पड़ा. इस दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि तत्पर के बाद बिजली आपूर्ति को पुन: तीन घंटे बाद शुरू कर दिया गया. बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल, कठघरिया बिजलीघर के पैनल में एक छिपकली घुस गई. बिजली के तारों के संपर्क में आने से पैनल में ब्लॉस्ट हो गया. इसके साथ ही पैनल में तकनीकी दिक्कत आने पर बिजलीघर से 17 हजार घरों को सप्लाई होने वाली बिजली बाधित हो गई. इस दौरान बिजली सप्लाई ठप होने से पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हजारों लोगों को हुई परेशानी
जानकारी मिलते ही कार्मिकों ने पैनल की रिपेयरिंग शुरू की. इसमें लगभग तीन घंटे का समय लगने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली सप्लाई ठप होने से ट्यूबवेल नहीं चल सके जिससे क्षेत्र में पेयजल सप्लाई भी बाधित रही. ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि तकनीकी खराबी को दूर कर बिजली सप्लाई को सुचारू से शुरू किया गया.
4 बिजलीघरों से बंद रही सप्लाई
इसके अलावा, दीवाली की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भी बिजली की कटौती जारी रही. लाइन मेंटेनेंस के लिए टीपीनगर, कमलुवागाजा, कठघरिया और धौलाखेड़ा बिजलीघर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऊर्जा निगम के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि कटौती की पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि काम पूरा होते ही आपूर्ति शुरू की गई. दरअसल, पैनल में ब्लास्ट होने की वजह से सप्लाई बाधित हुई थी.
#छपकल #न #कट #द #घर #क #बजल #घट #तक #अधर #म #रह #हलदवन #क #लग